"पैसा"
धन्य हे पैसा ! तेरा सभी करते गुणगान।
तेरी पूजा करते, सेठ और धनवान।
जिसके पास तू नहीं रहता,
पाता वह अपमान,
वैश्याएं भी तुझ पर रहती,
तेरी पूजा करते, सेठ और धनवान।
जिसके पास तू नहीं रहता,
पाता वह अपमान,
वैश्याएं भी तुझ पर रहती,
सदा ही कुर्बान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
कंजूसों के लिए तू है!
सबसे बड़ा भगवान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
जो तुझे पा जाता है,
वह पागल हो जाता है,
तुझ पर अबला की इज्जत,
यहां खरीदा जाता है।
तेरे बिना खो जाता,
इंसानों का मान,
जो तुझे गले लगाता,
वह इंसान नहीं है शैतान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
भाई भाई में खून कराता,
मां भी खो देती संतान।
तुझे पाते ही आ जाती,
मुर्दों में भी जान।
प्रेम को तू वैसे चबाता,
जैसे लोग चबाते पान,
पर तू है कैसा ? हरजाई !
पता नहीं एक स्थान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
तेरे बिना खो देता,
रोगी तड़प तड़प कर प्राण।
पर तुम यह मत समझो!
तू ही है भगवान।
धन्य हे पैसा ! तेरा सभी करते गुणगान।
बेवकूफ तुझे पाकर,
कहता अपने को अक्लवान।
तू तो सिर्फ रूप नहीं खरीदता,
खरीदता है सारा जहान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
पर तू याद रख पैसा !
विद्वान तुझे नहीं देगा सम्मान,
ठुकड़ा देगा तुझे हमेशा,
जिसमें होगा सच्चा ज्ञान।
धन्य हे पैसा !तेरा सभी करते गुणगान।
तेरे हाथ रूप बिक सकता,
बिक नहीं सकता सच्चा इंसान,
इंसानियत को यदि खरीदो,
तब समझेंगे सबसे बड़ा भगवान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
कंजूसों के लिए तू है!
सबसे बड़ा भगवान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
जो तुझे पा जाता है,
वह पागल हो जाता है,
तुझ पर अबला की इज्जत,
यहां खरीदा जाता है।
तेरे बिना खो जाता,
इंसानों का मान,
जो तुझे गले लगाता,
वह इंसान नहीं है शैतान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
भाई भाई में खून कराता,
मां भी खो देती संतान।
तुझे पाते ही आ जाती,
मुर्दों में भी जान।
प्रेम को तू वैसे चबाता,
जैसे लोग चबाते पान,
पर तू है कैसा ? हरजाई !
पता नहीं एक स्थान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
तेरे बिना खो देता,
रोगी तड़प तड़प कर प्राण।
पर तुम यह मत समझो!
तू ही है भगवान।
धन्य हे पैसा ! तेरा सभी करते गुणगान।
बेवकूफ तुझे पाकर,
कहता अपने को अक्लवान।
तू तो सिर्फ रूप नहीं खरीदता,
खरीदता है सारा जहान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
पर तू याद रख पैसा !
विद्वान तुझे नहीं देगा सम्मान,
ठुकड़ा देगा तुझे हमेशा,
जिसमें होगा सच्चा ज्ञान।
धन्य हे पैसा !तेरा सभी करते गुणगान।
तेरे हाथ रूप बिक सकता,
बिक नहीं सकता सच्चा इंसान,
इंसानियत को यदि खरीदो,
तब समझेंगे सबसे बड़ा भगवान।
धन्य हे पैसा! तेरा सभी करते गुणगान।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~



0 Comments